BSF प्लेन हादसे में कानपुर के बेटे ने भी गंवाई जान

कानपुर। दिल्ली के प्लेन हादसे में जान गंवाने वाले बीएसएफ इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव कानपुर के निवासी थे। उनकी मौत से घर में मातम छा गया है। परिजनों के मुताबिक राघवेंद्र ने डेढ़ साल पहले ही एयरफोर्स से रिटायर होकर बीएसएफ ज्वाइन की थी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में BSF का प्लेन क्रैश, सभी 10 लोगों की मौत
शहर के चकेरी के आदर्श नगर में रहने वाले राघवेंद्र एयरफोर्स से वारंट अफसर पद से रिटायर हुए थे। वो मूलरूप से कन्नौज के रहने वाले थे। उनके परिवार में माँ शिवदेवी, पत्नी रामश्री, दो बेटे रोहित व मोहित और एक बेटी निधि है। दोनों बेटे इंजीनियर हैं। जैसे ही राघवेंद्र की मौत की सूचना घर वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें : इन तीन गलतियों से हुआ #BSFPlaneCrash
यह भी पढ़ें : BSF विमान हादसे में उत्तराखंड का बहादुर बेटा शहीद