राहुल का सरकार पर हमला, लिखा- ‘मोदी-मेड’ त्रासदी से जूझ रहा है देश’

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधते हुए है कहा कि भारत लगातार ‘मोदी-मेड’ त्रासदी से जूझ रहा है। बता दें राहुल गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला किया, ‘भारत लगातार मोदी-मेड त्रासदी से जूझ रहा है। भुखमरी से होने वाली मौतों की कहानियां, खासकर बच्चों की, दिल दहला देने वाली हैं। जब गोदामों में जरूरत से ज्यादा अनाज है तो भारत सरकार इसकी अनुमति कैसे दे सकती है?’
India continues to suffer from Modi-made disasters. The stories of starvation deaths, especially of children, are heartbreaking.
How can GOI allow this when the godowns are overflowing with excess food?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 21, 2020
गौरतलब है कि दो दिन पहले राहुल गांधी वैश्विक भुखमरी सूचकांक को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे थे। वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2020 में भारत 107 देशों की सूची में 94वें स्थान पर था।
How to completely destroy an economy and infect the maximum number of people really quickly. pic.twitter.com/5kbMpmnIpZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2020
इस सूचकांक में भारत का स्थान नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी काफी नीचे है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था, ‘भारत का गरीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।’
ये भी पढ़ें : झांसी जल्द फ्लाइंग मैप में होगा शामिल, AAI और यूपी सरकार ने लिया जायजा