राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा सरकार का आर्थिक पैकेज भी ‘कोरोना जुमला’ हुआ साबित
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशान, कहा ‘सरकार का आर्थिक पैकेज भी ‘कोरोना जुमला’ साबित हुआ

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया वह जमीन पर नहीं उतरा और घोषणा करने में माहिर सरकार का यह पैकेज भी जुमला साबित हुआ।
चुनावी जुमला
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “ चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज।”
चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में
कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज! pic.twitter.com/Ze7OVckIsA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2020
RTI के तहत मांगी जानकारी
इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक खबर पोस्ट किया है जिसमें सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी में सरकार ने बताया है कि इस साल मई में जो 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कोरोनो से निपटने के लिए की गई थी उसका महज 10 फीसदी पैसा ही वितरित हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह से 15 लाख रुपए खाते में डालने के चुनावी जुमले की तरह मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भी ‘कोरोना जुमला’ साबित हुआ है।
आर्थिक पैकेज की घोषणा
मोदी सरकार ने 13 मई 2020 को 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, ”कोरोना संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ मैं एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं। ये आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा।”
यह भी पढ़े: Corona Update: दुनियाभर में इतने लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना से गांवाई जान
यह भी पढ़े: विजय दिवस 2020: पाकिस्तान से जीत पर मना जश्न, सीमा पर बैटन रिले Race का आयोजन