‘फेक न्यूज़’ : पीएम मोदी के ‘यू-टर्न’ पर राहुल ने साधा निशाना, बोले – #BasEkAurSaal

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने झूठी खबरें फैलाते पाए जाने पर पत्रकारों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी करने और कुछ ही समय बाद इसे वापस लेने के लिए मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने अपनी सरकार के आदेश पर यू-टर्न ले लिया।
ट्वीट में राहुल ने ‘हैशटैग बस एक और साल’ का इस्तेमाल किया
राहुल ने एक ट्वीट में कहा, फेक न्यूज संबंधित अधिसूचना पर आक्रोश बढ़ने पर प्रधानमंत्री ने अपना फैसला वापस लिया। कोई भी स्पष्ट तौर पर देख सकता है स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है और अब अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई है। इस ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘हैशटैग बस एक और साल’ का इस्तेमाल किया। राहुल का कहना है कि मोदी सरकार का सत्ता में सिर्फ एक ही साल बचा है।
Sensing mounting anger on the “fake news” notification, the PM orders a U-Turn on his own order.
One can clearly see a loss of control and panic setting in now. #BasEkAurSaal
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2018
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष पाटिल ने मीडिया को बधाई दी
वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष पाटिल ने कहा कि सरकार को 24 घंटे के अंदर ही इस फैसले को वापस लेना पड़ा। मैं एकजुट होकर इस फैसले का विरोध करने वाले सभी पत्रकारों को बधाई देता हूं। उन्होंने मराठी में जारी एक ट्वीट में कहा, फेक न्यूज के नाम पर सरकार मीडिया की स्वायत्तता पर पाबंदी लगाने का प्रयास कर रही है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने ये आदेश दिया था
फेक न्यूज में लिप्त पत्रकारों की मान्यता रद्द करने की चेतावनी वाले सरकारी आदेश के जारी होने के कुछ ही घंटों बाद मंगलवार को मोदी ने इसे वापस ले लिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार रात यह आदेश जारी किया था कि झूठी खबरें फैलाने वाले पत्रकारों की सरकार तक पहुंच समाप्त कर दी जाएगी और उनकी मान्यता कुछ समय के लिए या स्थाई तौर पर रद्द कर दी जाएगी। इस आदेश के बाद पत्रकारों और विपक्षी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया की और इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया था।