Raipur: छत्तीसगढ़ में लगाया गया संपूर्ण लॉकडाउन, इन नियमों का करना होगा पालन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी रायपुर में लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

रायपुर: देश भर में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ते ही जा रहा है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी संक्रमण के ग्राफ में तेजी से उछाल हुआ है। जिसके चलते राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राजधानी रायपुर (Raipur) में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लेकर 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।
कंटेनमेंट जोन
जिलाधिकारी एस. भारतीदासन ने बताया कि, कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित किया जाता है। इस दौरान रायपुर जिले की सभी सीमाएं बंद रहेंगी।
कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। इस दौरान रायपुर जिले की सभी सीमाएं बंद रहेंगी: रायपुर जिलाधिकारी एस. भारतीदासन pic.twitter.com/t74mrwqFay
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2021
दुर्ग जिले में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के दुर्ग जिले में भी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मंगलवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
इन नियमों का करना होगा पालन
- रायपुर में प्रवेश (ENTRY) करने वाले यात्री को ई-पास के माध्यम से ही प्रवेश मिल पाएगा।
- Corona vaccination के लिए लोगों को छूट दी जाएगी।
- सभी धार्मिक स्थल (religious place) बंद रहेंगे।
- शहर की सभी शराब की दुकानें इस दौरान बंद रहेंगी।
- 4 पहिया वाहनों, ऑटो में ड्राइवर सहित अधिकतम तीन लोगों को अनुमति मिलेगी।
- मीडिया (Media) कर्मी घर ही रहकर काम करेंगे।
- गंभीर हालात में आफिस आने पर आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
- दूध, पेट्रोल पंप और मेडिकल सेवाएं ही संचालित होंगी
- रेलवे स्टेशन Railway Station और एयरपोर्ट (Airport ) के लिए टैक्सी सेवाएं जारी रहेंगी
दूध वितरण
रायपुर जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। दूध वितरण और समाचार पत्रों के वितरण की सुबह 6-8 बजे और शाम 5-6:30 तक अनुमति होगी। दूध वितरण के लिए दुकान नहीं खोली जाएंगी। दुकान के सामने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दूध वितरण किया जाएगा।
राज्य में पॉजिटिविटी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पॉजिटिविटी रेट 20% है। वहां मामलों में 10 गुना वृद्धि हुई है। कोविड के यूके स्ट्रेन के 80% पंजाब (Punjab) में पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि जीनोम सिक्वेंसिंग द्वारा की गई है।
यह भी पढ़े: IPL की गद्दी पर राज करने वाले खिलाड़ी है Virat, जानिये Rohit, Raina और Dhoni उनसे कितने पीछे