राजेश खन्ना का जन्मदिन (Happy Birthday) आज, जाने कुछ खास बातें
बॅालीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं और आज रजेश खन्ना का जन्मदिन है। खास बात ये है कि आज उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का भी जन्मदिन है।

मुम्बई: बॅालीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं और आज रजेश खन्ना का जन्मदिन है। खास बात ये है कि आज उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का भी जन्मदिन है। पापा के बेहद करीब हुआ करती थी ट्विंकल और जन्मदिन साथ ही मनाया करती थी।
राजेश खन्ना अपने अभिनय से बहुत कामयाबी हासिल की हैं। 29 दिसंबर, 1942 को पंजाब के अमृतसर में उनका जन्म हुआ था। राजेश खन्ना का नाम जतिन खन्ना था। उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक़ था।
उन्होने कई सुपर हिट फिल्में किया और उसके डायलॅाग आज भी मशहूर हैं।
राजेश खन्ना का डायलॉग
”जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है जांहपनाह। उसे न तो आप बदल सकते हैं न ही मैं” यह डायलॉग फिल्म ‘आनंद’ का है।
”मैंने तुमसे कितनी बार कहा पुष्पा मुझे ये आंसू नहीं देखे जाते, आय हेट टियर्स” फिल्म ‘अमर प्रेम’ का डायलॉग है।
”मैंने तेरा नमक खाया है इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं।” फिल्म ‘नमक हराम’
शानदार गाने
राजेश खन्ना के शानदार गाने आज भी यादों में पिरोय जाते हैं।
”गोरे रंग पर ना इतना गुमां न कर” फिल्म ‘रोटी’
”ये जो मोहब्बत है” फिल्म ‘कटी पतंग’
”आते जाते खूबसूरत” फिल्म ‘अनुरोध’
”ये जो चिल्मन है” फिल्म ‘मेहबूब की मेहंदी ‘ इसके गायक है मोहम्मद रफी यह गाना बहुत ही मसहुर हुआ था।
”चला जाता हूं” फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’इस गाने को किशोर कुमार ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है।
इन फिल्मों से मिली पहचान
राजेश खन्ना को फिल्म ‘इत्तेफाक’, ‘बहारों के सपने’ और ‘औरत’ की वजह से काफी पहचान मिली। लेकिन कामयाबी उन्हें 1969 में आई फ़िल्म आराधना से मिली।
राजेश खन्ना ने एक के बाद एक 14 सुपरहिट फ़िल्में देकर उन्होंने हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाया। राजेश खन्ना ने ‘दो रास्ते’, ‘खामोशी’, ‘सच्चा झूठा’, ‘गुड्डी’, ‘कटी पतंग’, ‘सफर’, ‘दाग’, ‘अमर प्रेम’, ‘प्रेम नगर’, ‘नमक हराम’, ‘रोटी’, ‘सौतन’, ‘अवतार’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में की और फिर राजनीति में भी हाथ आज़माया।
यह भी पढ़े:अभिनेता इरफान खान की आखरी फिल्म वर्ष ( Year ) 2021 में रीलीज