71वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे धनुष, पोस्टर किया लांच

कान्स: 71वें कान्स फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनोट ने अपने फैशन का जलवा दिखाया। इसके अलावा मल्लिका शेरावत, हुमा कुरैशी और शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ की एक्ट्रेस माहिरा खान इस इंटरनेशनल फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। इन सबके बीच रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डैशिंग लुक में नजर आए।
#cannes2018 #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir #redcarpet .. Fakir’s next stop will be Paris. See you all soon. pic.twitter.com/gZdi0h6asU
— Dhanush (@dhanushkraja) May 15, 2018
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ के लिए अभिनेता, फिल्मकार व गायक धनुष ने रेड कॉर्पेट पर शिरकत की। धनुष ने मंगलवार सुबह फिल्म के निर्देशक केन स्कॉट के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वह एक सफेद शर्ट और काला सूट पहने नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के साथ धनुष ने कैप्शन में लिखा, “कान्स 2018। ‘दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’..रेडकार्पेट। फकीर का अगला पड़ाव पेरिस होगा। आप सबसे जल्द मुलाकात होगी।”
धनुष की पत्नी की बहन व फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
‘दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ हास्य से भरपूर एक अंग्रेजी व फ्रेंच फिल्म है। यह रोमेन प्यूरटोलस के उपन्यास ‘दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ पर आधारित है। धनुष ने कान्स में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया। धनुष की फिल्म एक ठगी कलाकार की कहानी है। इसमें धनुष अजातशत्रु नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। अजातशत्रु पेरिस जाना चाहता है, लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और लिखा होता है, वह अपनी यात्रा लंदन में खत्म करता है।