राजीव खंडेलवाल ने भी पहनी खाकी वर्दी, इस वेब सीरीज में भिड़ेंगे नक्सलियों से

खाकी पहनकर सुपरहिट बनने का सिलसिला हिंदी सिनेमा में पुराने से चला आ रहा है। उसी कड़ी में अब युवा अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी खाकी वर्दी पहनने की ठानी है। देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपनी एक ओरिजिनल वेब सीरीज ‘नक्सल’ की घोषणा कर दी है, जिसमें राजीव एक पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे। 10 एपिसोड की यह वेब सीरीज नक्सलियों के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई की एक काल्पनिक कहानी है। इसका निर्देशन कुणाल कोहली कर रहे हैं, जिन्होंने हिंदी की ‘हम तुम’ और ‘फना’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

‘नक्सल’ एक एक्शन वेब सीरीज है, जो महाराष्ट्र और उसके जंगलों के बीच तैरती नजर आएगी। कहानी के हिसाब से राजीव इसमें राघव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे, जिसके सामने नक्सलियों से लड़ना एक चुनौती है। शो में दो मुख्य महिला किरदार भी होंगी, जिनके लिए कलाकारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
जी5 के साथ फिर से काम करने में मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है।’वही, निर्देशक कुणाल कोहली ने अपने डिजिटल करियर की शुरुआत पर अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘नक्सल एक ऐसा विषय है जिसे वेब सीरीजों में पहले नहीं देखा गया है। एक निर्देशक के रूप में यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों रहा है। मैं पटकथा लेखन का भी हिस्सा रहा हूं, और मैंने महसूस किया कि फिल्म की तुलना में वेब सीरीज बनाना कितना अलग है। जी5 ने पहले से ही भारतीय ओटीटी के क्षेत्र में बतौर एक लीडर खुद को स्थापित कर लिया है, और मैं पूरी टीम के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।’