गृहमंत्री राजनाथ आज रखेंगे NIA दफ्तर की बुनियाद

लखनऊ। सोमवार को लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दफ्तर की बुनियाद रखेंगे। गोमतीनगर के 726 सेक्टर-7 में तैयार होने वाले इस परिसर में एनआईए के ऑफिस के साथ-साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए भी सुविधा होगी।
एनआईए के ऑफिस बनाने के पीछे यूपी में स्लीपिंग मॉडयूल्स और देश विरोधी गतिविधियों पर भी नजर रखना है। गृहमंत्री एनआईए दफ्तर की बुनियाद रखने का प्रोग्राम सुबह 11 बजे है। इसके बाद दोपहर 12:40 बजे गृहमंत्री अमौसी एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बताया जा रहा है कि एनआईए दफ्तर की नींव यूपी में कई देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को पकड़े जाने के लिए की जा रही है। वहीं इसके पहले भी एनआईए के ऑफिस की बुनियाद रखने का कार्यक्रम टल चुका था।