#RajyaSabhaPolls: गुजरात में वोटिंग खत्म, शाम छह बजे आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली। गुजरात की तीन विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सुबह से जारी वोटिंग में बीजेपी का पलड़ा भारी है वहीं कांग्रेस के लिए राह कांटों भरी है। बीजेपी से अमित शाह, सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह मैदान में हैं। कांग्रेस की बात करें तो एकमात्र उम्मीदवार अहमद पटेल हैं अहमद पटेल की राह मुश्किल लग रही है।
कांग्रेस के 44 विधायक पहुंचे वोट डालने
राज्यसभा चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को गुजरात से बेंगलुरू भेजे गए कांग्रेस के 44 विधायक गुजरात लौटे। इन विधायकों को आणंद के पास स्थित निजानंद रेसॉर्ट में रखा गया है। ये सभी मंगलवार को मतदान में हिस्सा लेने सीधे गांधीनगर पहुंचे।
कांग्रेस की स्थिति पर डालें एक नजर
182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक थे, जिनमें से छह ने 26 जुलाई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उनमें से तीन 28 जुलाई को भाजपा में शामिल हो गए। वहीं सोमवार को अहमद पटेल ने भरोसा जताया है कि वह मंगलवार के राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने गुजरात में सत्ताधारी भाजपा पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। पटेल को पांचवीं बार राज्यसभा सदस्य चुने जाने के लिए 45 प्राथमिक मतों की जरूरत है।
लाइव अपडेट
कांग्रेस के 44 विधायकों में से एक करम सिंह मकवाड़ा ने क्रॉस वोटिंग की है।
185 विधायकों में से 65 ने 11 बजे तक वोट डाल लिया है।
कांग्रेस के सभी 7 बागी विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है।
कांग्रेस के 44 विधायक वोट डालने के लिए पहुंच गए हैं, ये सभी विधायक बस में पहुंचे।
गुजरात काग्रेंस के दो विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया।
वोट देने के बाद दोनों का काग्रेंस से इस्तीफा।
राघव जी पटेल, धर्मेंद्र सिंह जाडेजा ने बीजेपी को वोट दिया। दोनों ने काग्रेंस से इस्तीफा दे दिया है।
शंकरसिंह वाघेला ने बीजेपी को वोट दिया।
मतदान के बाद वाघेला ने कहा कि मैंने कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट नहीं दिया क्योंकि कांग्रेस जीतने नहीं जा रही।
शंकरसिंह वाघेला गुजरात विधानसभा में मतदान के लिए पहुंचे।
गांधीनगर में मतदान शुरू, राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान, शाम 6 बजे तक आएंगे नतीजे।
राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह और स्मृति ईरानी विधानसभा पहुंचे। सीएम विजय रुपाणी भी पहुंचे।