कास्टिंग काउच पर आवाज़ उठाने वाली एक्ट्रेस की राम गोपाल वर्मा ने की तारीफ

मुंबई। यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक गंभीर मुद्दा है। चाहे वह बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री इस मुद्दे के खिलाफ अब हर कोई बोलने लगा है। कहा जाता है कास्टिंग काउच का शिकार सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक्टर भी होते हैं। इसी सिलसिले में इसका विरोध करने के लिए तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने हाल ही में इसका विरोध किया है। खैर, पता नहीं यह विरोध या लगाए गए आरोप कितने सही हैं और कितने झूठ।
श्री रेड्डी ने कहा कि अभिराम तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले एक शीर्ष निर्माता का बेटा है और इसलिए वो जो चाहे कर सकता है। उनके इस विरोध को देखते हुए फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा का कहना है कि हैदराबाद में न्यूड होकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद अभिनेत्री बनने की इच्छा रखने वाली श्री रेड्डी ‘नेशनल सेलेब्रिटी’ बन गई हैं।
Casting couch existed ever since the advent of Cinema a 100 years back ..Not getting into individual allegations @MsSriReddy has drawn more attention to the evils of Casting Couch than anyone in the last 100 years and I salute her for that ?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 12, 2018
हाल ही में फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें झांसी की रानी कहा है और साथ ही कहा है मैं श्री रेड्डी को सेल्यूट करता हूं क्योंकि इतने सालों में वह अकेली ऐसी इंसान है जिसने कास्टिंग काउच के खिलाफ खुल कर बात रखी है। जिन लोगों को लगता है कि श्री रेड्डी ने इस तरह का प्रदर्शन कर के गलत किया वो इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि उनके इस प्रदर्शन से ही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय समुदायों को झटका लगा है।
Those who thought @MsSriReddy was wrong in stripping can’t deny,its only that shock which woke up both national and international communities ..Sri Reddy’s mother should be proud of what her daughter achieved for film industry in general and aspiring actresses in particular
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 12, 2018
मुझे लगता है हमें उनपर गर्व करना चाहिए। यह उनके बहादुरी भरे कदम जो शायद आज के समय में बहुत कम देखने को मिलते हैं। बहुत कम लोगों में हिम्मत होती है कि वह इन बातों को या ऐसे चेहरों को सामने लेकर आए।
To historically compare the victory of @MsSriReddy …Jhansi Lakshmi Bai used her sword as a weapon to fight for her kingdom and Sri Lakshmi Bai used her own body as a weapon to fight the Maledom in the film industry
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 12, 2018
Hey @MsSriReddy I respect you for taking such immensely courageous decisions and I salute you for achieving such a sensational and BLOCKBUSTER ViCTORY???
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 12, 2018
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, जिस तरह रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी तलवार का इस्तेमाल कर अपने साम्राज्य को बचाया था उसी तरह श्री रेड्डी ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपनी बॉडी का हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और यह उनकी एक ऐतिहासिक जीत है।