राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की दी बधाई

नई दिल्ली। देश के मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मुबारक मौके मिलाद-उन-नबी की बधाई दी। दोनों राजनेताओं ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को इस मौक पर शुभ कामनाएं दी।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि साथी देशवासियों खासकर भारत और विदेश में बसे हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई। वहीं, मोदी ने कहा कि हम आदरणीय पैगंबर मोहम्मद की महान शिक्षाओं को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि चारों ओर सद्भाव, भाईचारा और शांति हो।