Ram Temple: मुलायम की छोटी बहू ने ‘राम मंदिर’ के लिए दिया 11 लाख का चंदा, गोलीकांड को बताया दुखद
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का दान दिया है, अयोध्या गोलीकांड को बताया दुखद

लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण के लिए ‘समर्पण निधि अभियान’ के तहत देश के लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार सोना-चांदी, रूपया-पैसा दान कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने भी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का दान दिया है।
समर्पण निधि अभियान
अपर्णा यादव ने कहा कि प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवक संघ अवध प्रांत श्रीमान कौशलजी की उपस्थिति में मैंने अपने और अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु ‘समर्पण निधि अभियान’ में 11 लाख 11,000 धनराशि का योगदान दिया। उन्होंने कहा, मैंने इसे अपनी स्वेच्छा से किया है।
Aparna Yadav, daughter-in-law of Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav, donates Rs 11 lakhs for the construction of Ram temple in Ayodhya.
"I have done it willingly. I cannot take responsibility for what my family has done. Past never equals the future," she said (19.02) pic.twitter.com/GLPBszcRzc
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2021
यह भी पढ़े: IPL 2021: चीन से बवाल के बावजूद भी VIVO क्यों बना टाइटल स्पॉन्सर?, जानिए वजह
कारसेवकों पर चली गोली
अयोध्या में कारसेवकों पर समाजवादी सरकार में चलवाई गई गोली को लेकर आरोपों के प्रश्नों का उत्तर दिया। अपर्णा यादव ने कहा कि उन्होंने जो भी किया, जिन परिस्थितियों में जो कुछ भी हुआ, वह बहुत दुखत था। इस मामले में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए। जो पुराना बीत गया वो आज में बदल नहीं सकता इसलिए हमें आज में जीना चाहिए।
राम मंदिर की पहली सीढ़ी
दुनिया भर में करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक भव्य राम मंदिर (Ram Temple) की पहली मंजिल का निर्माण कार्य अगले दो सालों में पूरा होने की उम्मीद है।
विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के शीर्ष नेताओं में से एक एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश ने पत्रकारों से कहा कि श्रीराम के भक्तों की अयोध्या में उनके जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण और रामलला के दर्शन करने की इच्छा डेढ़-दो साल के भीतर हो जाने वाली है।
यह भी पढ़े: जानिए अब किस बैंक पर RBI ने लगाया प्रतिबंध, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे 1000 से ज़्यादा रुपये