अब पासवान ने अलापा ‘अखंड भारत’ राग

नई दिल्ली। भाजपा नेता राम माधव के बाद अब केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अखंड भारत का राग अलापा है। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाकर ‘महासंगठन’ बनना चाहिए, जिसमें समान मुद्रा और मुक्त व्यापार हो। उन्होंने दावा किया कि ऐसा करने से आतंकवाद का बड़े पैमाने पर खात्मा हो जाएगा।
पासवान ने कहा, ‘हम नहीं कह सकते कि यह फिर से एकजुट हो सकते हैं या नहीं, अगर तीनों देश एकजुट होते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा। अगर वे फिर से एक देश नहीं बनें तो भी एक महासंगठन बन सकते हैं। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले एक देश थे।’
इससे पहले अलजजीरा चैनल को दिए इंटरव्यू में राम माधव ने कहा था कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दिन मिल जाएंगे। उन्हें इसे आरएसएस की विचारधारा भी बताया था।