रमोला बच्चन ने की फैशन शो ‘रनवे राइजिंग’ के 20वें संस्करण की घोषणा

नई दिल्ली: उद्यमी रमोला बच्चन ने सोमवार को एकदिवसीय फैशन शो ‘रनवे राइजिंग’ के 20वें संस्करण की घोषणा की। यहां अशोका होटल में चार जुलाई को आयोजित हो रहे फैशन शो में 100 से ज्यादा ब्रांड हिस्सा लेंगे।
इसमें वस्त्रों, आभूषणों, उपहार देने लायक वस्तुओं, घरेलू सजावट का सामान, सौंदर्य और स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
रमोला ने बयान में कहा, “‘रनवे राइजिंग’ किसी समारोह या किसी से मुलाकात करने के लिए हर आयु के पुरुषों और महिलाओं को संपूर्ण सामान उपलब्ध कराएगा। इस संस्करण में पुराने ब्रांडों के साथ नए और उभरते डिजायनर अपने कलेक्शन को प्रदर्शित करेंगे तथा इसमें डिजायनों, विकल्पों और कीमतों के मामले में अलग-अलग उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।”
इसमें भाग लेने वाले कुछ ब्रांड्स श्री परमती ज्वेल्स, क्रिएटिव ज्वेलर्स जीके, द पिंक मिरर, सूरज और सांझा, सनम तमन्ना (दुबई), अल्ट्रावायलेट, शिल्पी गोहरी का अदाय, बंबली बी, फिरोजा, गिन्नी खट्टर, प्रियंका खोसला का मालमाल तड़का और मिमी माथुर का केकसी डिजायंस हैं।