दीपिका के हुए रणबीर, कैटरीना से किया Breakup

मुंबई। बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर और कैटरीना के बीच शायद सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। 6 साल पुराना इनका ये रिलेशनशिप अब खतरे में है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसकी वजह रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं दीपिका पादुकोण को बताया जा रहा है।
बॉलीवुड गॉसिप के मुताबिक रणबीर और कैटरीना का रिलेशनशिप ब्रेकअप तक पहुंच गया है। दरअसल, कैटरीना को रणबीर और दीपिका की बढ़ती नजदीकियां पसंद नहीं आई, जो फिल्म ‘तमाशा’ के प्रमोशन के दौरान और ज्यादा बढ़ चुकी थीं। दोनों ने प्रमोशन के दौरान एक दूसरे को लेकर जो स्टेटमेंट्स दिए। दीपिका ने तो यहां तक बोल दिया था कि रणबीर उनके पूछे बिना शादी नहीं करेंगे। साथ ही दोनों ने ट्रेन से मुंबई से दिल्ली तक का लंबा सफर तय किया और खूब एंज्वॉय किया।
अब ये सब देख कर किसी को भी गुस्सा आएगा। कैटरीना का गुस्सा भी साफ देखने को तब मिला तब कैटरीना न तो तमाशा के स्क्रीनिंग पर पहुंची और न ही सक्सेस पार्टी में नज़र आईं। मतलब साफ है कैटरीना, दीपिका को बिल्कुल बरदाश्त नहीं कर सकती।
हालांकि, रणबीर की खातिर वो चुप रहीं, लेकिन अब बात पूरी तरह बिगड़ चुकी है। दोनों में आए दिन झगड़े होते रहते है, जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। फिलहाल इस समय रणबीर और कटरीना दोनों लंदन में हैं। रणबीर अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और कटरीना ‘फितूर’ की शूटिंग के लिए। बताया जा रहा है कि रणबीर के साथ उनकी मां नीतू कपूर भी लंदन में मौजूद हैं।
रणबीर ने कैटरीना के लिए अपने पैरंट्स का घर तक छोड़ दिया था और बांद्रा में कटरीना के साथ किराए के फ्लैट में रहने लगे थे। यह बात नीतू कपूर को पसंद नहीं आई थी। हाल ही में कैटरीना कैफ के ऋषि कपूर को पापा कहकर बुलाने की खबर भी सामने आई थी, लेकिन इस पर ऋषि कपूर ने बहुत खुशी नहीं जताई थी।
मुश्किल में ‘जग्गा जासूस’ !
सच्चाई क्या है ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा। लेकिन अगर सचमुच रणबीर-कैटरीना का ब्रेकअप हो गया, तो सबसे ज्यादा असर डायरेक्टर अनुराग बासु को होगा, जिनकी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में ये दोनों साथ काम कर रहे हैं। या तो फिल्म की निकल पड़ेगी या तो टाय टाय फिस हो जाएगी। जब वी मेट के शाहिद और करीना की तरह।