रणवीर शौरी की ‘मेट्रो पार्क’ में होगी वापसी, निर्माताओं का भरपूर मनोरंजन का वादा

इरोस नाउ ओरिजिनल सीरीज मेट्रो पार्क के हिट होने के बाद इसके निर्माता दूसरा सीजन लेकर वापस लौट रहे है। पहले सीजन में रणवीर शौरी, पितोबाश, पूर्बी जोशी और वेगा तमोटिया इस सीरीज के मुख्य कलाकार थे। इन्हीं कलाकारों के साथ इसका दूसरा सीजन भी आएगा।
पहले सीजन की शुरुआत विदेश में रहने वाले देसी भारतीयों की रोजमर्रा की जिंदगी की कुर्बानी और सनकीपन को दिखाने से होती है। कन्नन और किंजल एक नव-विवाहित जोड़ा है, जो एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
वह न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट में रहते हैं और न्यू जर्सी में मेट्रो पार्क में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। ये जगह किंजल की बहन के घर के काफी करीब है।
कन्नन के बहनोई कल्पेश न्यू जर्सी के इंडिया-टाउन में पे एंड रन नामक एक अमेरिकी सुविधा स्टोर चलाते हैं। वह अपनी पत्नी पायल के साथ रहते हैं जोकि अपना ब्यूटी सैलून चलाती है।