बेफिक्र रहें, हाथ से लिखे नोट अगले साल भी चलेंगे

नई दिल्ली। नोट पर हाथ से कुछ लिखा गया हो, तो वह नहीं चलेंगे। यह महज सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे नोट वैध रहेंगे।
आरबीआई के गर्वनर रघुराम राजन ने कहा, ‘वाट्सएप पर बयान चल रहा है कि साल के अंत तक उन नोटों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिन पर कुछ लिखा हो। यह बात पूरी तरह झूठ है। इसे गढ़ा गया है। ऐसे सभी नोट वैध रहेंगे।’
उन्होंने बताया कि आरबीआई की पॉलिसी के मुताबिक सभी बेकार और बदरंग नोटों को हटाकर नए नोटों बाजार में लाए जाते हैं। इसका यह मतलब कतई नहीं कि पुराने नोट वैध नहीं। इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
इससे पहले आरबीआई ने भी बयान जारी कर कहा था कि उसके द्वारा जारी सभी नोट वैध हैं। लोग इसका बेरोकटोक इस्तेमाल कर सकते हैं।