Realme 7i भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत और विशेषताएं


लखनऊ: Realme ने Realme 7i भारत में लांच कर दिया है. इस फ़ोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट (4GB+64GB, और 4GB+128GB) में उतारा गया है. Realme ने इस स्मार्टफ़ोन में स्टोरेज और बैटरी पर खासा ध्यान दिया है. इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है. यूजर्स इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर जाकर भी खरीद सकते है.
Realme 7i फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रैम और स्टोरेज- 4GB + 64GB, 4GB + 128GB
बैटरी-5,000mAh
डिस्प्ले- 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले
रियर कैमरा- 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का अन्य सेंसर
सेल्फी कैमरा- 16MP
प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर
कीमत- 4GB + 64GB- 11,999 रुपये, 4GB + 128GB- 12,999 रुपये
Realme ने इस स्मार्टफ़ोन में 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. जिससे फ़ोन को बहुत जल्द चार्ज किया जा सकेगा. 16 अक्टूबर से इस फ़ोन को खरीदा जा सकेगा. यूजर्स फ्लिप्कार्ट से भी इस फ़ोन को खरीद सकते है.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: चेन्नई और कोलकाता में इन खिलाड़ियों से रहेगी ज्यादा उम्मीदें