फिल्म ‘भारत’ का नया गाना Turpeya हुआ रिलीज, देखे वीडियो

बॉलीवुड: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बुधवार को फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. गाना काफी शानदार है. इसे सलमान खान और नोरा फतेही पर फिल्माया गया है. जहां सलमान खान गाने के वीडियो में नेवी की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं वीडियो में नोरा का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है. विशाल-शेखर ने इस गीत का म्यूजिक दिया है और सुखविंदर ने इसे गाया है.
सलमान खान ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं तुर्पेया घर से दूर..तुर्पेया सॉन्ग अब रिलीज कर दिया गया है.”
Main turpeya ghar se dur! #TurpeyaSong OUT NOW – https://t.co/TdoRfXpRzb@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @Norafatehi @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Sukhwindermusic @Irshad_Kamil @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 22, 2019