दिल्ली की नई लोकायुक्त बनीं #रेवा_क्षेत्रपाल

नई दिल्ली। दो साल के लंबे इंतजार के आद आखिर दिल्ली को नया लोकायुक्त मिल गया। गुरूवार को उपराज्यपाल नजीब जंग ने रिटायर्ड जज #RevaKhetrapal को लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई।
ये भी पढें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जस्टिस वीरेंद्र सिंह होंगे यूपी के लोकायुक्त
आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में उपराज्यपाल ने सबकी सहमति से रेवा क्षेत्रपाल को दिल्ली का लोकायुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया था। खास बात यह है कि इस नाम पर विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सहमति दी थी।
ये भी पढ़ें- ‘जब नाम भेजा नहीं तो वीरेन्द्र सिंह बन कैसे गए लोकायुक्त’
केजरीवाल सरकार द्वारा उपराज्यपाल को भेजी गई तीन पूर्व न्यायाधीशों की सूची में उड़ीसा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बिलाल नजकी, पंजाब और हरियाणा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जसबीर सिंह और दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रेवा क्षेत्रपाल को शामिल किया गया था।