बलरामपुर में कोहरे का असर, सड़क हादसे में 12 की मौत

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शनिवार अल सुबह सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। घटना कोतवाली देहात के चकवा गांव के पास की है।
पुलिस को आशंका है कि यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ। पुलिस के मुताबिक, बलरामपुर के तुलसीपुर रोड पर एक पर्यटक बस की बोलेरो से भिड़ंत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रावस्ती जिले के सेमगढ़ा गांव के ये लोग नेपाल के प्रभुनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। फिलहाल शवों को गाड़ी से निकाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।