Road Accident: नहर में बस गिरने से दर्दनाक हादसा, इतने यात्रियों की मौत

मध्यप्रदेश: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए कोई ना कोई सड़क हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। सीधी जिले में अनियंत्रित होकर बस बाणसागर नहर में गिर गई। नहर में बस गिरने से चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि बाकी यात्रियों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आलाधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। राहल और बचाव कार्य के लिए नहर में अन्य नहरों से आने वाले पानी को रोक दिया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही डीएम समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में फंसे कई लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
घटना स्थल पर डॉक्टर, एम्बुलेंस समस्त व्यवस्थाएं लगी हुई हैं, राहत व बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
हम सबको सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। आप भी सबके सकुशल होने की प्रार्थना कीजिए।
हम आज के इस कार्यक्रम को स्थगित करते हैं, इसे किसी और दिन करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और हादसे पर शोक जताया है। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने के कारण हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना भी मुख्यमंत्री ने की।”
कमलनाथ ने जताया दुख
प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद ख़बर सामने आयी है।
कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आयी है।
मै सरकर से माँग करता हूँ कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फँसे यात्रियों को बचाने के लिये प्रयास हो।
पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 16, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद खबर सामने आई है। कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आई है। मैं सरकर से मांग करता हूं कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए प्रयास हो। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे।”
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: कड़ाके की ठंड झेलने के बाद तपती धूप से निपटने की तैयारी