रोहित शेट्टी बने इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी पुलिस यूनीवर्स का हिस्सा

हिंदी सिनेमा जगत में अपनी कॉप (पुलिस) फिल्मों के लिए मशूहर रोहित शेट्टी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने इस तमगे की चमक बिखेरने वाले हैं। रोहित भारत में रिलीज होने जा रही हॉलीवुड फिल्म ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ के साथ जुड़ चुके हैं। विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस अभिनीत यह फिल्म इस मशहूर हॉलीवुड फ्रेंचाइची की तीसरी फिल्म है।

एक वीडियो के जरिए रोहित के इस फिल्म से जुड़ने की पुष्टि हुई है। वीडियो की शुरुआत में एक तेज रफ्तार कार स्टंट्स करती हुए दिखती है। गाड़ी जैसे ही रुकती है उसमें से फिल्मकार रोहित शेट्टी बाहर निकलते हैं।

वह कहते हैं, ‘मेरी देसी पुलिस से तो आप मिल चुके होंगे। अब वक्त है हमारी विदेशी पुलिस से मिलने का।’ इसके बाद विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की एंट्री होती है। रोहित आगे कहते हैं, ‘जबरदस्त एक्शन के साथ, आ रही है पुलिस। ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।’

गौरतलब है कि रोहित शेट्टी, हिंदी सिनेमा जगत के कॉप फिल्मों के मास्टर कहे जाने लगे हैं। उन्होंने पहले ‘सिंघम’ के जरिए अजय देवगन को पुलिस अफसर के किरदार में पेश किया फिर ‘सिंबा’ के जरिए रणवीर सिंह को खाकी वर्दी पहनाई। अब वह फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार को पुलिस अफसर के किरदार में दिखाने जा रहे हैं।

इसके साथ ही बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी के एक खास सीन में अजय, रणवीर और अक्षय एक साथ एक्शन करते हुए भी नजर आएंगे। ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ के हिस्सा बनने के साथ ही रोहित ने कॉप फिल्मों के प्रति अपने उत्साह को फिर एक बार साबित किया है।