Rubina Dilaik ने कराया ऐसा अजीबोगरीब फोटोशूट कि फैंस बोले- पत्ता गोभी लग रही हो…
बिग बॉस 14 की विनर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी और अपने हर किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रुबीना को अपनी हाल में हुए फोटोशूट की वजह से ट्रोल होना पड़ा है।

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 की विनर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी और अपने हर किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रुबीना को अपनी हाल में हुए फोटोशूट की वजह से ट्रोल होना पड़ा है। इसे पहले भी रुबीना को नेहा ककर के गाने में देखा गया था।‘छोटी बहु’ सीरियल से अपना करियर शुरू करने वाली रुबीना अतरंगी फोटोशूट कराकर लोगों की नज़रों में आ गई हैं।
Rubina Dilaik का मजेदार फोटोशूट
रुबीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें लेमन ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने अपने सिर पर बड़ा सा गुलदस्ता सजाया हुआ है। यूं तो इन तस्वीरों में भी रुबीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन उनके सिर पर सजा ये गुलदस्ता लोगों को खासा पसंद नहीं आया। रुबीना के इस स्टाइल स्टेमेंट की जहां एक तरफ लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग खूब ट्रोलिंग भी कर रहे हैं।
किसा ने कहा ‘पत्ता गोभी’ तो किसी ने ‘गारबेज’
किसी ने उन्हें यहां ‘पत्ता गोभी’ तो किसी ने ‘गारबेज’ कहकर बुलाया है। इस तरह कई यूजर्स रुबीना के फोटोज पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग इस फोटोशूट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। इससे पहले रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह स्विमिंग पूल में अपनी दिलकश अदाएं बिखेरते हुए नजर आ रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए रुबीना ने बताया कि यह फोटो उनके पति अभिनव शुक्ला ने खींची है।
यह भी पढ़ें
- अलीबाग को रवान हुई Rhea Chakraborty, इस एक्टर का Birthday मनाने पहुंची एक्ट्रेस
- कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए, बाज़ार पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर
आपको बता दें, बिग बॉस 14 का खिताब जीतने के बाद वह एक बार फिर से अपने लोकप्रिय सीरियल ‘शक्ति’ का हिस्सा बन गई हैं। इस सीरियल में अब एक नया ट्विस्ट आया है। सौम्या के हरमन जी अब शो पर वापसी कर चुके हैं। इस सीरियल में हरमन जी का किरदार एक्टर सिजेन खान निभा रहे हैं।