‘इनसाइड एज 2’ के लिए रूपाली त्यागी ने छोड़ा चावल खाना

मुंबई: चावल खाने की शौकीन अभिनेत्री रूपाली त्यागी को अमेजॉन प्राइम की आगामी वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में अपने किरदार की तैयारी के लिए वजन कम करना पड़ रहा है और इसके लिए उन्होंने चावल खाना छोड़ दिया है।
रूपाली ने कहा, “चावल खाना छोड़ना मेरे लिए एक चुनौती की तरह है। लेकिन, अगर मेरे किरदार की मांग एक निश्चित प्रकार की काया की है, तो मैं कड़ी मेहनत करूंगी और उम्मीदों पर खरी उतरने की कोशिश करूंगी।” अभिनेत्री ‘इनसाइड एज 2’ को लेकर रोमांचित हैं और इससे उन्हें काफी उम्मीदें है।