मुंबई: डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी है। रुपया बुधवार की सुबह 72.91 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। मंहगाई के दबाव के चलते रुपये में गिरावट आई है और डॉलर के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गई।
रुपये की बुधवार को शुरुआत 72.78 प्रति डॉलर से हुई। बीते मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
loading...