‘डैड और होल्ड माई हैन्ड’ के बाद अब इस वेब सीरीज नजर आएंगी रूपाली सूरी

मुंबई: एक्ट्रेस रूपाली सूरी वेब सीरीज ‘इनसाइड एज-2’ में नजर आएंगी। ‘इनसाइड एज’ की कहानी क्रिकेट और इसके स्याह पक्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें बिजनेस, ग्लैमर व मनोरंजन, राजनीति की दुनिया भी शामिल हैं।
हॉलीवुड फिल्म ‘डैड, होल्ड माई हैन्ड’ में काम कर चुकीं रूपाली को फरहान अख्तर के एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही इस वेब सीरीज के लिए अनुबंधित किया गया है।
रूपाली ने बयान में आईएएनएस से कहा, “फरहान अख्तर द्वारा बनाई जा रही वेब सीरीज का हिस्सा होना अच्छा लग रहा है, वह (फरहान) मेरे पसंदीदा कलाकार हैं। ‘इनसाइड एज-2’ को लेकर मैं रोमांचित हूं और इससे काफी उम्मीदें हैं।” ‘इनसाइड एज’ के दूसरे सीजन में भी ऋचा चड्ढा और मनीष गिरी नजर आएंगे।