एस.एस. राजमौली ने इस एक्टर को लेकर कह दी ये बात

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजमौली ने तेलुगू फिल्म ‘रंगस्थलम’ की प्रशंसा करते हुए एक्टर राम चरण और जगपति बाबू की प्रस्तुति की भी सराहना की। राजामौली ने शनिवार को ट्वीट किया, “केवल एक व्यक्ति, जो चरण के साथ मैदान में खड़ा हो सकता था, तो वह जगपति बाबू थे।
उनका संवाद बोलने का धीमा अंदाज और प्रस्तुति वाकई लोगों को हिला कर रख देती थी। मयथ्री, सुक्कू और टीम को ‘रंगस्थलम’ की बॉक्स-ऑफिस की सफलता के लिए शुभकामनाएं।”
The only person who could stand his ground to Charan, to an extent was JB.
His slow drawling dialogue and performance was really menacing. Congratulations to Mythri, Sukku and Team Rangasthalam for the terrific box office performance as well..— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 7, 2018
इसके अलावा, फिल्मकार इस फिल्म को शानदार मानते हैं। उन्होंने कहा, “‘रंगस्थलम’ के बारे में कई चीजें थीं, लेकिन चिठ्ठीबाबू के लिए सुकुमार का किरदार और जिस तरह से चरण ने भूमिका निभाई, उनके अभिनय की प्रत्येक बारीकी को देखना शानदार था।”
‘रंगस्थलम’ मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले वाई. नवीन, वाई. रविशंकर और सी. वी. मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म में सामन्था अक्कीनेनी, आधि पिनिसेट्टी और प्रकाश राज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।