प्यार में बदल जाएगी सास-बहू की हर तकरार, घर में करें ये बदलाव

नई दिल्ली। शादी के बाद हर लड़की को इस बात की चिंता होती है कि उसकी सास कैसी होगी। वो इस बात को लेकर परेशान रहती है कि उसकी सासू मां से कहीं झगड़े तो नहीं होंगे। वैसे सास-बहू के झगड़े तो सारी दुनिया में मशहूर हैं। छोटी-छोटी नोंकझोंक तक तो ठीक है, लेकिन यह झगड़े बढ़ने पर परिवार टूटने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपके और सासू मां के बीच की सारी तकरारा प्यार में बदल जाए, तो इसका उपाय वास्तुशास्त्र में छिपा हुआ है। वास्तु के अनुसार घर में कुछ परिवर्तन करने से आप इस समस्या का समाधान कर सकती हैं।
जानिए क्या हैं वो उपाय
घर में तुलसी का पौधा लगाएं और प्रतिदिन इसका पूजन करें। सुबह-शाम दीपक लगाएं। इस उपाय को नियमित करने से घर में सदैव शांति का वातावरण बना रहेगा।
एक नारियल लें और उस पर काला धागा लपेट दें, काला धागा लपेटने के बाद इसे पूजा के स्थान पर रख दें। शाम को उस नारियल को धागे सहित जला दें। यह टोटका 9 दिनों तक करें। ऐसा करने से निश्चित ही असर देखने को मिलेगा।
घर के बर्तन के गिरने टकराने की आवाज़ न आने दें। बर्तन की आवाज़ आपसी क्लेश को दर्शाते हैं और अपने घर को हमेशा सजाकर सुन्दर रखें।
बहू को चाहिए की सूर्योदय से पहले घर में झाडू लगाकर कचड़े को घर के बाहर फेंके।