कैटरीना को रोता देख परेशान हो गये सलमान ,फिर किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ हाल ही में एक रियलिटी शो में नजर आये। शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे कैटरीना कैफ रोने लगी। कैटरीना को रोता देख सलमान बेहद परेशान हो गए। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। सलमान खान कैटरीना को रोता देख लगतार उनको हसाने की कोशिस करते हुए भी नजर आ रहे हैं।दरअसल, सलमान और कैटरीना जिस शो में पहुंचे थे वहा एक कंटेस्टेंट ने सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्म किया। ‘तेरे नाम’ का यह गाना सुनकर कैटरीना इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। सलमान कैटरीना को रोता नही देख पाए और बेहद परेशान हो गए। कैटरीना के आंसू पोछने के लिए सलमान ने तुरंत उन्हें टिशू पेपर दे दिया। परफॉर्मेंस चलने के दौरान भी सलमान का पूरा ध्यान कैटरीना पर ही था।
शो के दौरान उदास कैटरीना को सलमान हँसाने की कोशिस कर रहे थे।कैटरीना के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए डायलॉग भूलने की भी एक्टिंग करते हैं। सलमान कहते हैं, उफ्फ कैटरीना, ‘रो मत, ठीक है, आई हेट टियर्स। वो कौन सा डायलॉग है? जिसके बाद कैटरीना हंस पड़ती हैं तो सलमान खान कहते हैं, अब कैटरीना रोई हैं तो पहले वही बोलेंगी ।’ कैटरीना और सलमान ने ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ काम किया था । इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से कैटरीना की वापसी हुई । अब वो शाहरुख के साथ ‘जीरो’ और आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में काम कर रही हैं।वहीं सलमान खान ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं ।