सलमान खान से इंसपायर होते हैं मुदस्सर खान

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के साथ ‘दस का दम’ में काम कर चुके कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने कहा कि सलमान के साथ काम करना मजेदार है, उनकी ऊर्जा और जुनून से आपको प्रेरणा मिलती है। सलमान जल्द ही खेल आधारित शो ‘दस का दम’ की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे। यह शो नौ साल बाद पर्दे पर लौट रहा है।
सलमान ने शो के लिए विशेष म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की है, जिसे मुदस्सर खान ने कोरियोग्राफ किया है। मुदस्सर ने कहा, “जब मुझसे म्यूजिक वीडियो के लिए संपर्क किया गया, तो मैं सलमान के साथ काम का मौका छोड़ना नहीं चाहता था। गीत काफी आकर्षक है और जिस तरह से सलमान बीट्स पर थिरके हैं, वह देखने लायक है।”