सलमान खान हुए कोर्ट में पेश, अब याचिका पर 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

मुंबई। अभिनेता सलमान खान काला हिरन शिकार मामले में आज अदालत में पेश हुए। इस केस की सुनवाई टाल दी गयी हैं। सेशन कोर्ट की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। सलमान खान अपनी याचिका की सुनवाई के सिलसिले में रविवार की रात को ही जोधपुर पहुंच गये थे। बता दे काला हिरण शिकार मामले में दोषी बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पांच साल की जेल की सजा हुई हैं लेकिन अभी वह जमानत पर बाहर हैं।
सलमान खान को करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने पांच अप्रैल को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। सजा के साथ साथ उन पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। गौरतलब हो कि ‘फिल्म हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान, सैफ अली खान और अभिनेत्री नीलम, सोनाली व तब्बू पर काले हिरन को मारने पर केस हो गया था। हालांकि इस मामले में सहआरोपी सैफ अली खान, नीलम, सोनाली व तब्बू को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया था लेकिन सजा सुनाने के बाद सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया था। उसके बाद वह सात अप्रैल तक जेल में रहे।
#BlackBuckPoachingCase: Actor Salman Khan arrives at Jodhpur District & Sessions Court for hearing in the case. #Rajasthan pic.twitter.com/7iHSKoYHTG
— ANI (@ANI) May 7, 2018
जिला एवं सत्र न्यायालय ने सात अप्रैल को सलमान खान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी। सलमान को जमानत मिलने के बाद जोधपुर की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया था। सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जोशी ने सलमान को 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी। जमानत मिलने के बाद सलमान को कोर्ट की अनुमति के बिना विदेश जाने पर रोक लगा दी गई थी। पिछले दिनों सलमान अदालत से अनुमति लेकर ही विदेश गए थे। इस मामले में सेशन न्यायाधीश ने सात मई की तारीख सुनवाई के लिए मुकर्रर की थी।उनकी इसी याचिका पर आज सुनवाई थी।
सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देवकुमार खत्री व जमानत देने वाले जिला एवं सेशन जज रविन्द्र कुमार जोशी दोनों का ही तबादला हो चुका है। अब जिला एवं सेशन जज चन्द्रकुमार सोनगरा सलमान के मामले में सुनवाई करेंगे।बता दे जोधपुर में सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा, अंगरक्षक शेरा और कुछ अन्य लोग मौजूद थे।