काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर रवाना हुए सलमान खान, कल होगी सुनवाई

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी लेकिन बीते सात अप्रैल को सलमान खान को इस केस में जमानत मिल गई थी। बता दे अब इस केस की अगली सुनवाई 7 मई यानि कल सोमवार को होगी। सलमान खान जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पेश होंगे। इसके लिए सलमान खान जोधपुर के लिए रावण हो गये हैं।गौरतलब है कि सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना हैं। आज यानी रविवार को सलमान अपनी टीम के साथ जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं। अदालत से जमानत मिलने के करीब एक महीने बाद सलमान जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पेश होंगे। सलमान खान द्वारा सजा के खिलाफ दायर अपील पर कल जिला एवं सेशन जज चन्द्र कुमार सोनगरा की कोर्ट में सुनवाई होनी है। सलमान के वकील सजा की रोक लगाने के लिए अदालत से मांग करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक अपने अधिवक्ता से सलमान आज शाम तक मुलाकात करेंगे और कल सुबह करीब 8:30 बजे कोर्ट में पेश होंगे।
https://www.instagram.com/p/BibOC7en0wN/?taken-by=viralbhayani
बता दे सलमान के साथ जोधपुर उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी, बहन अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा भी है। बता दे पिछली बार इस केस की सुनवाई के वक्त एक्टर की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता खान उनके साथ हर वक्त खड़ी नजर आईं। सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में कश्मीर से फिल्म के गाने की शूटिंग खत्म करने के बाद अभिनेता मुंबई लौटे। रविवार दोपहर उन्हें एयरपोर्ट पर टी-शर्ट और डेनिम लुक में देखा गया। मालूम हो फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरन का शिकार करने के मामले को लेकर सलमान पर केस हुआ हैं।1998 के इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने केस में आरोपी सलमान के अन्य साथी कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया था।