फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान खान का होगा खास लुक, जिसे देख आप रह जायेंगे दंग
फिल्म ‘अंतिम’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आयेंगे सलमान खान, खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे आयुष शर्मा

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आयेंगे। बॉलीवुड निर्देशक महेश मांजरेकर फिल्म ‘अंतिम:द फाइनल ट्रुथ’ बना रहे हैं। फिल्म में आयुष शर्मा और निकितिन धीर की अहम भूमिका हैं।
खूंखार गैंगस्टर की भूमिका
इस फिल्म में सलमान खान भी काम करते नजर आयेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में आयुष एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे जबकि सलमान एक पुलिस वाले के रूप दिखाई देंगे। सलमान का लुक इस फिल्म में बेहद खास होने वाला है।
सरदार लुक में सलमान खान
सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सलमान खान का नया लुक सामने आया है। वीडियो में सलमान ग्रे पैंट और काले जूतों के साथ नेवी ब्लू शर्ट पहने सरदार लुक में नजर आ रहे हैं। आयुष ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अंतिम शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ की हिंदी रीमेक है। वीडियो में सलमान काली पगड़ी और खालसा लॉकेट पहने हुए सब्जी मंडी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: ‘पठान’ में जासूस का किरदार निभायेंगी डिंपल कपाड़िया, क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
यह भी पढ़े: सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सक्रिय आतंकवादी को किया गिरफ्तार