Salman Khan की बहन Arpita Khan ने शेयर की भाई संग Unseen फोटो, twinning करते आए नज़र!
सलमान अपने फैंस के बीच अपनी तसवीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है।

मुंबई : खानों के खान सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया (social media) पर खासा एक्टिव रहते हैं। वैसे तो सलमान अक्सर अपने फैंस के बीच अपनी तसवीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने बॉलीवुड (bollywood) के भाई माने जाने सलमान खान (Salman Khan) की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों भाई-बहन ट्विनिंग (twinning) करते नज़र आ रहे हैं।
सलमान और अर्पिता की twinning
दरअसल अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भाई सलमान खान के साथ जो फोटो शेयर की है, इसमें दोनों भाई-बहन व्हाइट कलर की ऑउटफिट (White color outfit) में नज़र आ रहे हैं। जहाँ अर्पिता ने व्हाइट कलर का लेहेंगा पहना हुआ है वहीँ सलमान खान व्हाइट कलर की टॉवल में नज़र आ रहे हैं। सलमान खान का यह लुक पहले शायद ही किसी ने देखा होगा। लेकिन इस तस्वीर में भाई-बहन की यह जोड़ी बेहद शानदार लग रही है। दोनों का यह लुक वाकई देखने लायक है।
यह भी पढ़ें :
- लूडो (Ludo) गेम के जरिए छात्रों की अनोखी पढ़ाई, जानें इस खेल की Release तारीख
- Saif Ali Khan ने लगवाई Corona Vaccine, वैक्सीनेशन सेंटर पर इस अंदाज़ में आये नज़र
अर्पिता के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी के कमेंट्स आ रहे हैं। कबीर खान (Kabir Khan) की पत्नी मिनी माथुर (Mini Mathur) ने कमेंट करते हुए लिखा,’मुझे यह सुबह याद है।’ बता दें कि वैसे तो अर्पिता और सलमान की यह थ्रोबैक फोटो (Throwback photo) है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं अर्पिता के इस पोस्ट पर अब तक हज़ारों लाइक्स आ चुके हैं।
अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘राधे’ (Radhe) में नज़र आने वाले हैं। सलमान खान के साथ इस फिल्म में दिशा पटानी (Disha Patani), रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। खास बात यह है कि सलमान खान इस फिल्म में ‘कॉप’ का किरदार निभाने वाले हैं। सलमान आखिरी बार फिल्म ‘दबंग-3’ में नज़र आए थे।