काफिला रोक अखिलेश ने की दुर्घटना में घायल लोगों की मदद और कहा…

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक्सप्रेस-वे दुर्घटनाग्रस्त में घायल हुए लोगों की मदद कर एक मिशाल पेश की है। दरअसल एक कार से कुछ इस्कॉन मंदिर भक्त जा रहे थे तभी सड़क पर एक जानवर को बचाते हुए उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के कुछ देर बाद अखिलेश का काफिला वहां से गुजरा, उन्होंने गाडी रुकवा घायलों की मदद की। घायलों को अस्पताल भिजवाया। ये तस्वीरें जब उनके ट्विटर अकाउंट से डाली गईं तो वायरल हो गई। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि हाइवे पर होने वाली इन घटनाओं को रोकने के लिए आवारा पशुओं के लिए सरकार को प्रबंध करना चाहिए। दरअसल 17 जुलाई को अखिलेश यादव आगरा आ रहे थे। तभी उन्होंने सड़क पर घायलों को देखा।
एक्सप्रेसवे पर एक जानवर को बचाते-बचाते हुए ऐक्सिडेंट में हमने ISKON भक्तों की हर सम्भव मदद की. महामार्गों को आवारा पशुओं से मुक्त रखने के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए. pic.twitter.com/Hn6yUH0kKB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2018
पूर्व मुख्यमंत्री ने समर्थकों की मदद से घायलों को किनारे कराया उनकी हालात का जायजा लेने के बाद फ्लीट में शामिल अपनी एक कार को खाली कराया और घायल साधुओं को आनन-फानन में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मदद के बाद उहोने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया। इस काम को करने के बाद अखिलेश की काफी तारीफ हो रही है।