संबित पात्रा का विपक्ष पर तगड़ा वार: ‘राहुल चाहते हैं गोली चले, लाशें बिछ जाए’
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी किसानों को भड़का रहे हैं। राहुल गांधी चाहते हैं कि गोली चले और लाशें बिछ जाए

नई दिल्ली: भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर फिर से किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की और साथ ही साथ हमने देखा कि किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम भी किया।
राहुल गांधी पर पलटवार
राहुल गांधी को जवाब देते हुए बीजेपी नेता संबीत पात्रा ने कहा कि दिल्ली हिंसा में क्या कांग्रेस के लोग शामिल थे, राहुल गांधी किसानों को भड़का रहे हैं। राहुल गांधी चाहते हैं कि गोली चले और लाशें बिछ जाए। किसानों के मामले में न राहुल को मालूम है और न ही रिहाना को मालूम है।
यह भी पढ़े: लंदन की सड़कों पर प्रियंका का HOT फोटोशूट, तस्वीरें देखकर जोरों से धड़कने लगेगा दिल
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर फिर से किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की और साथ ही साथ हमने देखा कि किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम भी किया।
Delhi is surrounded by farmers. They're the people who give us sustenance. Why is Delhi being converted into a fortress? Why are we threatening, beating & killing them? Why is Govt not talking to them & not resolving this problem? This problem isn't good for country: Rahul Gandhi pic.twitter.com/rHBlTrhHPJ
— ANI (@ANI) February 3, 2021
राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा था कि दिल्ली किसानों से घिरा हुआ है। वे लोग हैं जो हमें निर्वाह देते हैं। दिल्ली को किले में क्यों बदला जा रहा है? हम उन्हें क्यों धमका रहे हैं, मार रहे हैं और मार रहे हैं। सरकार उनसे बात क्यों नहीं कर रही है और इस समस्या का समाधान नहीं कर रही है? यह समस्या देश के लिए अच्छी नहीं है।
I had expected from the Budget that Govt will provide support to 99% of India's population. But this Budget is that of the 1% population. You snatched away money from people in small & medium industry, workers, farmers, Forces & put it in the pockets of 5-10 people: Rahul Gandhi pic.twitter.com/CSNrBShLgA
— ANI (@ANI) February 3, 2021
मैंने बजट से उम्मीद की थी कि भारत की 99% आबादी को सरकार सहायता प्रदान करेगी। लेकिन यह बजट 1% आबादी का है। आपने छोटे और मध्यम उद्योग के लोगों, श्रमिकों, किसानों, बलों से पैसे छीन लिए और इसे 5-10 साल की जेब में डाल दिया।
यह भी पढ़े: Kisan Andolan: टिकैत की सरकार को चेतावनी, 44 लाख टैक्टर के साथ होगा मार्च