सैमसंग और मास्टरकार्ड मिलकर लाने वाले हैं पेमेंट की नई टेक्नोलॉजी

सैमसंग (Samsung) और मास्टरकार्ड पेमेंट कार्ड के सेगमेंट में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी में हैं। और यह फीचर है कार्ड में फिंगरप्रिंट स्कैनिंग। जानकारों की माने तो बेहद सुरक्षित होने के साथ साथ इसकी खासियत यह होगी कि इस से फिजिकल कांटेक्ट बेहद कम हो जाएगा जो आज कल चल रहे पंडेमिक एरा में बेहद ज़रूरी भी है।
इस की ख़ास बात ये है की इस में कंजूमर को पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) डिवाइस के बजाय अपने कार्ड पर ही फिंगरप्रिंट को स्कैन करना होगा और बस पेमेंट हो जाएगा। यह बेहद सेफ है और इस के साथ साथ इस की वजह से लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी और सोशल डिस्टेंस भी बना रहेगा।
ये भी पढ़ें : TN विधानसभा चुनाव: DMK ने गठबंधन के इन सदस्यों को आवंटित की सीटें
अपने एक बयान में, सैमसंग (Samsung) के वाईस चेयरमैन कार्तिक रामनाथन ने कहा की यह मास्टरकार्ड 2017 से से तेज़, सेफ और बेहतर है ।इस की वजह है इस का बायोमेट्रिक फीचर जो इसे दूसरों से अलग और बेहतर बनता है।
ये भी पढ़ें : महिलाएं मुफ्त में कर सकेंगी ताज महल का दीदार, बस एक बात का रखना होगा ध्यान
कोरिया में होगा सबसे पहले रिलीज़
इस साल के आखिर तक दक्षिण कोरिया में पहले कार्ड के रिलीज़ होने की की उम्मीद है, हालांकि, दुनिया के दुसरे देशों में यह कब से अवेलबल होगा इसकी फिलहाल कोई ऑफिशल घोषणा नहीं की गई है।