Samsung Galaxy S20 FE भारत में आज होगा लांच, पांच कलर आप्शन है मौजूद


लखनऊ: सैमसंग कंपनी आज samsung Galaxy S20 FE स्मार्ट फ़ोन को भारत में लांच करने जा रही है. इस नए स्मार्ट फ़ोन को भारत में 4G सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा. इससे पहले इसकी पिछले महीने ग्लोबल लौन्चिंग हुई थी. इसे सैमसंग गैलेक्सी S20 फैन एडिशन के नाम से भी जाना जाता है. सैमसंग ने इसे भारतीय बाजार में अभी सिर्फ एक वैरियंट (8GB + 128GB) में लांच करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन को 5 कलर आप्शन में यूजर्स के लिए उतारा जायेगा. क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड वाइट.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है. कंपनी ने कलर आप्शन पर खासा ध्यान दिया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है.
samsung Galaxy S20 FE स्पेसिफिकेशन
रैम एंड स्टोरेज- 8GB + 128GB
प्रोसेसर- Exynos 990
डिस्प्ले- 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले
सेल्फी कैमरा- 32MP
बैक कैमरा (रियर कैमरा)- 12-megapixel + 12-megapixel + 8-megapixel
बैटरी- 4,500mAh
कलर आप्शन- क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड वाइट
कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन में 15W फास्ट चार्चिंग सपोर्ट दिया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
ये भी पढ़े- IPL 2020: बैंगलोर से जीत के बाद बोले अय्यर, कहा- ‘मैं किसी एक का पक्ष नहीं लूंगा’