Samsung ने लांच किये नए फ़ोन्स : आइये डालते हैं इन पर एक नज़र

नई दिल्ली : हाल ही में Samsung ने अपने तीन फ़ोन गैलेक्सी A52, गैलेक्सी A52 5G, और गैलेक्सी A72 का ग्लोबल लांच किया हैं। Samsung के ये तीनो फोन डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट होने के साथ-साथ दिखने में बेहद खूबसूरत भी हैं।
कीमत और अवेलेबिलिटी
सैमसंग ने बताया है की गैलेक्सी A52 की कीमत लगभग 30,200 रुपये से शुरू होगी ,जबकि गैलेक्सी A52 5G 37,100 रुपये और गैलेक्सी A72 लगभग 38,800 रुपये में बिकेगा। तीन फोन ब्लैक, ब्लू, वायलेट, और वाइट कलर में मिलेंगे ।
A52 एक नज़र में,
डुअल-सिम (नैनो) से लैस गैलेक्सी A52 एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी डिस्प्ले है। ओक्टा प्रोसेसर के साथ-साथ फ़ोन में 8 GB ram है। A52 में रियर के साथ-साथ फ्रंट कैमरा भी काफी तगड़ा है। सैमसंग ने इसमें 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है जिसे ज़रुरत पड़ने पर 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4 जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, इसी के साथ इसमें 4,500mAh की बैटरी भी दी गई है।
Samsung गैलेक्सी A52 5G पर एक नज़र,
डुअल-सिम (नैनो) से लैस ये फ़ोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी,सुपर AMOLED डिस्प्ले है।स्टोरेज की बात करें तो सैमसंग ने इस के दो वेरिएंट(128GB और 256GB) पेश किये हैं।सैमसंग गैलेक्सी A52 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung गैलेक्सी A72 के खास फीचर्स पर एक नज़र,
डुअल-सिम (नैनो)से लैस ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इस में 6.7 इंच का फुल-एचडी , सुपर AMOLED डिस्प्ले है। 8GB रैम और ऑक्टा-कोरप्रोसेसर के साथ इस फ़ोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी,12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, सैमसंग ने गैलेक्सी A72 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह 128 जीबी और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के ऑप्शन मौजूद हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है । इसी के साथ बताते चलें की इस में 5,000mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है।
हालाँकि ये फ़ोन भारत में कब से अवेलेबल होंगे इस पर कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें : जानिए क्यों पिछले साल से इस bank के सितारे गर्दिश में हैं