दुनिया के टॉप 100 फेमस खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हुई सानिया मिर्जा

नई दिल्ली। लोकप्रिय टेनिस खिलाड़ी के रूप में दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकीं सानिया मिर्जा अपने पति पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैंं। इसी ख़ुशी के बीच सानिया को एक और दोहरी ख़ुशी मिली है। सानिया को ईएसपीएन की तरह से हर साल जारी 100 प्रसिद्द खिलाडियों में शामिल किया गया है।
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि इससे उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। सानिया ने कहा, दुनिया के ऐसे महान एथलीटों के बीच होने से मैं उत्साहित और रोमांचित हूं। इससे मैं खुद को सम्मानित महसूस करती हूं।
Saina Nehwal and Sania Mirza are only Non cricketers from india to feature in ESPN world Fame 100 List of most famous sportspersons in World.@NSaina @MirzaSania @espn #WorldFame100 pic.twitter.com/GMvyhBw1lZ
— The Bridge (@TheBridge_IN) May 23, 2018
सानिया घुटने की चोट के कारण छह माह से टेनिस जगत से बाहर हैं। इस कारण वह आस्ट्रेलियन ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाईं थी।
पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी सानिया इस समय गर्भवती हैं। दोनों ने अपने बच्चे को मिर्जा-मलिक सरनेम देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, यह मुझे मजबूती के साथ वापसी करने और कड़ी मेहनत के साथ अधिक सफलताएं हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं। एक बार फिर से इस सूची में शामिल होने को लेकर मैं उत्साहित हूं। सानिया रैंकिंग में 100वें स्थान पर हैं।