फिलीस्तीनी शरणर्थियों के लिए संरा ने 25 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद मांगी

संयुक्त राष्ट्र। फिलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने सदस्य देशों से लगभग 25 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद मांगी है। एजेंसी ने 2018 के वित्त पोषण की कमी को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद का आग्रह किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एजेंसी के कमिश्नर जनरल पिएरे क्रेहेनबुहल ने सोमवार को संवाददाताओं के समक्ष संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से इस अनुदान राशि का आग्रह किया।
क्रेहेनबुहल ने कहा कि एजेंसी के 2018 के कोष में 14.6 करोड़ डॉलर की कमी है। इस एजेंसी को आधिकारिक तौर पर पूर्वोत्तर में फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) कहा जाता है।
अमेरिकी प्रशासन द्वारा एजेंसी के कोष में 30 करोड़ डॉलर की कटौती करने के फैसले के बाद स्थिति बदहाल हो गई। बीते कई दशकों से संयुक्त राष्ट्र एजेंसी में अमेरिका एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाला देश रहा है।