सपना चौधरी और दलेर मेहंदी के ‘बावली तारेड’ सॉन्ग धमाल मचाया अमिताभ बच्चन ने किया ऐसे तारीफ

नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी और मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी का नया गाना ‘बावली तारेड’ को टी-सीरीज म्यूजिक के तहत पर रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. सपना चौधरी और दलेर मेहंदी का यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. ‘बावली तारेड’ सॉन्ग लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस बहुप्रतीक्षित गाने के साथ पहली बार दलेर मेहंदी और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक साथ आयें हैं. यह गाना बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी पसंद आ रहा है. उन्होंने इस वीडियो को देखने के बाद एक ट्वीट भी किया है.
सपना चौधरी इस गाने में जबरदस्त डांस कर रही हैं, जबकि दलेर मेहंदी अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. अपने इस गाने को अपने प्रशंसकों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. अपने ट्विटर अकॉउंट पर अनुभवी गायक ने कुछ इसतरह खुलासा किया, “अब इंतजार ख़त्म हुआ, यह रहा और यह रही वह गरमा गरम पेशकश बावलीतारेड आपके लिए. आपका अपना दलेर मेहंदी और सपना चौधरी आपको एक नई दुनिया में ले जाने के लिए आये है. गीत का आनंद लें, साझा करें और इसके बारे में लिखें. प्यार ! रब राखा.”एक दिन पहले रिलीज हुआ बावली तारेड गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो सॉन्ग को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं महानायक अमिताभ बच्चन को भी यह गाना खासा पसंद आया है. उन्होंने लिखा: “वाह. क्या बात है. पाजी तुस्सी कमाल कर दिता वे. अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ इस तरह उन्होंने प्रशंसा की.” (वाह! पाजी, आपने तो कमाल कर दिया|
दलेर मेहंदी ने इससे पहले, अमिताभ बच्चन के साथ ‘मृत्युदाता फिल्म में काम किया था, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक प्रसिद्ध सर्जन की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने अपनी लोकप्रियता तब बढ़ाई, जब अमिताभ बच्चन और दलेर मेहंदी पर फिल्माए गए गीतों में से एक, ना ना ना ना रे, गायक सुदेश भोसले के साथ दलेर मेहंदी ने ये गाना गाया था, जो काफी हफ्तों तक चार्टबस्टर पर था और अभी भी काफी लोकप्रिय हैं. ‘बावली तारेड’ ये गाना लिखा दलेर मेहंदी ने जिसमें उनका साथ दिया है कृष्णा भारद्वाज ने. गाना दलेर मेहंदी और सपना चौधरी ने गाया है इस गाने का निर्देशन सुमित भारद्वाज और निर्मित पवन चावला ने किया है|