अबू जानी और संदीप खोसला की शोस्टॉपर बनीं सारा, लहंगे में बरपाया कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने फैशन के लिए भी चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल लुक। सारा हर लुक में सबसे खास नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो में शिरकत की। इस दौरान उनका ब्राइडल लुक देखने को मिला।
शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने रैंप वॉक किया। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रैंप वॉक के दौरान सारा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
फैशन शो में सारा ने बेहद खूबसूरत लहंगे में नजर आई। पिंक और गोल्डन लहंगे के साथ उन्होंने कन्ट्रास्ट में गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना था। इस दौरान उन्होंने दो दुप्पटे कैरी किए हुए थे। उन्होंने कन्ट्रास्ट पिंक और ब्लैक करल का हैवी दुप्पटा सिर पर ओढ़ा हुआ था, जिसमे वो बहुत खूबसूरत लग रही थी।
वहीं दूसरी बार सारा ने मैरून और गोल्डन कलर के लहंगे में रैंप वॉक किया। ये लहंगा बेहद हैवी था इसपर सारा ने हैवी और बड़ी रफ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था। इतना ही नहीं इसपर उसने भारी गहने पहने थे।
इस दौरान एक्ट्रेस बेहद शाही लुक में नजर आई थी। बता दें कि सारा अली खान ने बॉलीवुड की मशूहर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के लिए रैंप वॉक किया था।