सऊदी अरब ने कनाडाई राजदूत को निष्कासित किया

रियाद: सऊदी अरब ने सोमवार को बताया है कि वह रियाद में कनाडाई उच्चायुक्त को वापस देश भेज दिया है और टोरॉन्टो में मौजूद अपने राजदूत को भी बुला लिया है। सऊदी ने कनाडा के साथ सभी नए व्यापार और निवेश पर भी रोक लगा दी है। सऊदी ने यह फैसला कनाडा द्वारा इस इस्लामिक देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन की आलोचना के बाद किया है।
दरअसल, कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने बीते सप्ताह सऊदी अरब को गिरफ्तार किए गए नागरिक अधिकार कार्यकताओं को रिहा करने और मध्य पूर्व देश में नई कार्रवाई को लेकर चिंता जताई थी, और उन्हें रिहा करने की अपील की थी। सऊदी अरब ने कनाडा की इस मांग को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है।
‘सऊदी गजट’ के मुताबिक, देश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को ऐलान किया कि वह कनाडा में नियुक्त अपने राजदूत को सलाह के लिए बुला रहा है और कनाडाई राजदूत डेनिस होराक को देश छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।