वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में रॉ एजेंट बनीं सयामी ने खोले राज, कहा- याद आती हैं दादी

बालपन में खेलों में दिलचस्पी रखने वालीं सयामी को अभिनय का चस्का कॉलेज में लगा। फिल्म मिर्जया से करियर की शुरुआत करने वालीं सयामी अब मशहूर निर्देशक नीरज पांडे की पहली वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में नजर आने वाली हैं। शुरुआत में मुझे अपनी दादी का सिनेमा वाला रूप नहीं पता था। मैंने बहुत बाद में जाकर चुपके चुपके और उनकी दूसरी फिल्में देखी। मुझे उनकी बहुत याद आती है। सोचती हूं कि वह आज मेरे साथ होतीं तो मैं उनसे तमाम बातों पर राय मशविरा ले सकती थी।

मिर्जया मेरे लिए ड्रीम लॉन्च था। उस फिल्म के बाद मेरे पास कोई भी प्रोजेक्ट ऐसा नहीं था जिसे करने के लिए मैं उत्साहित हो सकूं। इस दौरान मुझे एक मराठी फिल्म करने का मौका मिला। उस फिल्म में मेरा किरदार एक गांववाली लड़की का है। फिर मुझे अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद 2 में काम करने का मौका मिला। इसके बाद मुझे स्पेशल ऑप्स ऑफर हुई।

आज अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान जैसे बड़े कलाकार भी इसका हिस्सा बन रहे हैं। सभी का मानना है कि ओटीटी सिनेमा का भविष्य हो सकता है। अभिनेत्रियों के लिए ये फायदे का सौदा है। उनके लिए अच्छे किरदार सामने आ रहे हैं।

यहां ना तो बॉक्स ऑफिस का दबाव होता है और ना ही कोरोना जैसा कोई खतरा। इस वेब सीरीज में मेरी रॉ एजेंट की भूमिका है। वेडनसडे, बेबी और स्पेशल 26 मेरी पंसदीदा फिल्में रही हैं तो ऐसी फिल्मों के निर्देशक के साथ काम करने का अलग ही अनुभव रहा। वैसे तो वह बहुत कम बात करते हैं लेकिन जब करते हैं तो काम को लेकर एकदम सटीक चीजें बताते थे जिससे कलाकार के दिमाग में किसी तरह की उलझन नहीं बचती है।