नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी कुछ शाखाओं में काफी बड़े बदलाव किए हैं। जिसकी जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इसकी जानकारी के अभाव में आप किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।
दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी लगभग 1200 से अधिक ब्रांचों के IFSC कोड और ब्रांच कोड का नाम भी पूरी तरह से बदल दिया है। इसलिए अगर आपके पास आपके बैंक से जुड़ी सारी जानकारी नहीं होगी, तो आपके लिए किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना तेड़ी खीर हो जाएगा।
इन शहरों एसबीआई ने किए बहदलाव
बता दें कि अगर आपका एसबीआई अकाउंट अहमदाबाद, अमरावती, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम में से किसी शहर में है, तो तुरंत ही अपने नज़दीकी एसबीआई बैंक में जाकर बदलाव की सारी जानकारी हासिल करें।
जब आप किसी भी तरह का कोई भी ट्रांजेक्शन करते हैं तो नाम और अकाउंट नंबर के बाद जो तीसरा अहम सवाल होता है, ब्रांच कोड। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुकें हैं कि हाल ही में एसबीआई ने कई शहरों की एसबीआई ब्रांच के ब्रैंड कोड चेंज किए हैं। तो जल्दी से जल्दी इन बदलावों की जानकारी इकट्ठी कर लीजिए, ताकि आप गलत ट्रांजेक्शन और पैसे के लेन-देन में किसी भी तरह की असुविधा से बचे रहें।
जानकारी हासिल करने के लिए आप अपने नज़दीकि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में जाकर अपने मन में आ रहे हर सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं, या फिर नीचे दी इस वेबसाइट पर जाकर आप सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/RATIONALISED_BRANCHES_WITH_IFSC.pdf