लखनऊ : पुलिस से हेकड़ी दिखाने वाले दो रईसजादे गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में पुलिसवाले से बदतमीजी करने वाले दो रईसजादे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें से एक एडीएम का बेटा ताे दूसरा विधायक का रिश्तेदार है।
मामला लखनऊ के गोमतीनगर इलाके का है। यहां मंगलवार शाम फन मॉल के चौकी इंचार्ज से दो लड़कों ने किसी बात पर अभद्रता दिखाई। पुलिसवाले ने उन्हें समझाया तो दोनों हेकड़ी दिखाने लगे और अपने अफसर पिता व विधायक रिश्तेदार के नाम से डराने लगे।
रईसजादों की हेकड़ी देखकर गोमतीनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक एडीएम सीतापुर का बेटे मृदुल दीक्षित है। जबकि दूसरा यवुक बस्ती सदर से विधायक का रिश्तेदार है। दोनों के खिलाफ चौकी इंचार्ज से अभद्रता, गाली गलौज और धमकी देने का मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।