बिग बॉस-11 कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की बर्थडे पार्टी में पहुंचा पूरा टीवी परिवार, देखें तस्वीरें

मुंबई। हाल ही में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। कहा जा रहा शानदार पार्टी में पहुंचे सितारों ने जमकर मस्ती की है। पार्टी के जश्न के साथ साथ विकास ने अपने खास दोस्तों के पजामा पार्टी का आयोजन किया था।
बता दें कि भले ही शिल्पा शिंदे विकास की पजामा पार्टी में नहीं नजर आई, लेकिन उन्होंने एक क्यूट से वीडियो के जरिए विकास के जन्मदिन को खास बना दिया था। इसके अलावा हितेन तेजवानी, बेनाफ्शा सूनावाला और एकता कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए विकास को जन्मदिन की बधाई दी।